
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी श्रीमती रीना केसरिया जी के निर्देशन में चलाए जा रहे वर्षा जल संरक्षण अभियान (# कैचदरेन फेज 03) के अंतर्गत रावतसर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुरेश कुमार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत शहीद भगतसिंह माध्यमिक विद्यालय पोहड़का मैं जल प्रश्नोत्तरी, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 छात्र–छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता का संचालन पलक मटोरिया द्वारा किया गया जिसमें जल संचय के साथ जन चौपाल और जल चर्चा कराया गया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम राहुल कुमार द्वितीय एकता कुमारी वह तृतीय लक्ष्य कुलड़िया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम गजल द्वितीय आंचल और तृतीय कविता कुमारी को मोमेंटो एवं शैक्षणिक सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पलक दयावंती, राजेश कुमार,रामकुमार, अनिल कुमार,अशोक कुमार व अन्य मौजूद थे। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुरेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवो में कैच द रैन कार्यक्रम के तहत पुरे सप्ताह मे जन जागरूकता के लिए जल चौपाल, पोस्टर मेकिंग सहित अन्य गतिविधियों के माध्यमों से वर्षा जल संग्रहण एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।