श्रीगंगानगर से जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पदाधिकारी 30 अप्रैल को होंगे रवाना
श्रीगंगानगर, 29 अप्रैल 2023: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक 1 मई, सोमवार को आयोजित की गई है। श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पेट्रोलियम हाऊस जयपुर में होने वाली इस बैठक में वैट की दरें पड़ौसी राज्यों के समान करवाने सहित पेट्रोल पम्प संचालकों के हित में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा निराकरण के लिए आवश्यक रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कुशल नेतृत्व में डीएसओ लाईसैंस की अनिवार्यता कोर्ट के माध्यम से समाप्त करवाने, डीएसओ सिक्योरिटी 50 हजार से 5 हजार रूपये करवाने, डीलर मार्जिन में डीलर की सैलरी जुड़वाने, राजस्थान में दो बार वैट की दरें कम करवाने, वैट ऑडिट की पैनल्टी माफ करवाने, बाट-माप विभाग द्वारा डिलीवरी में 25 मिली. की छूट करवाने सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य करवाए गए हैं, जिससे पेट्रोल पम्प डीलरों के साथ-साथ आमजन भी लाभान्वित हुआ है। 1 मई को होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन पदाधिकारी व सदस्य पेट्रोल पम्प संचालक 30 अप्रैल, रविवार को निजी वाहनों द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मार्गदर्शन में ही कार्य करते हुए पेट्रोल पम्प संचालकों व आमजन के हितों की सदैव रक्षा की जाएगी।
