श्रीगंगानगर, 29 अप्रैल 2023: नेहरू युवा केन्द्र, श्रीगंगानगर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार महात्मा गाँधी युवा समिति, गोविन्दपुरा द्वारा अध्यक्ष अनिल सहारण के नेतृत्व में ‘कैच दी रैन’ फैज तृतीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनवाईवी पवन शर्मा ने बताया कि श्री धन्नाराम ब्राईट स्टार कॉन्वेन्ट स्कूल, गोविन्दपुरा में हुए इस कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भविष्य महेला, द्वितीय स्थान नवीन कुमार एवं तृतीय स्थान हिमांशु ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों को ‘कैच दी रेन’ कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संरक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं जल की एक-एक बूंद का महत्व बताते हुए जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विमला अग्रवाल, पूजा कक्कड़, गरिमा गोयल, नेहा गोयल, सुमन बंसल, रचना, वजयंती, सुरेश छिम्पा, रजत राजपूत, आर्यन सैन, सुरेश छिम्पा सहित विद्यालय स्टाफ एवं अनेक युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
