राजलदेसर। शनिवार को धीरदेसर चोटिया श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आये जहां नगरपालिका राजलदेसर में स्थायी अधिशासी अधिकारी लगाने बाबत हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया जिसमें एडवोकेट सतीश मारू, कन्हैयालाल सैनी मनोनीत पार्षद, एडवोकेट हेमलता मारु पार्षद ,पूर्णलोहमरोड़ ,रामेश्वर मेघवाल , राकेश कड़ेल ,चन्द्र जीत वाल्मीकि ,जाफर खत्री, एडवोकेट करणी मारु ,राकेश जाट ,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट रोहित मारु ,पूर्व अध्यक्ष एनएसयूआई तेजाराम खीचड़, विमल सेन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता के हस्ताक्षर ज्ञापन सौंपा गया ।
