वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा परिणाम घोषित

0 minutes, 0 seconds Read

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा परिणाम घोषित


घड़साना राकेश ठाकराणी
विद्या भारती शिक्षण संस्थान जोधपुर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक घड़साना मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के प्रचार प्रमुख विपिन द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप मंत्र एवं सरस्वती वंदना के द्वारा की गई अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य जुगलाल के द्वारा करवाया गया अतिथि को तिलक लगाकर स्वागत किया गया विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार सांस्कृतिक ज्ञान कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम मैं सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया विभिन्न स्कूलों से भाग लेने वाले विद्यार्थी को कक्षा के अनुसार सम्मानित किया गया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घड़साना के छात्र लोकेश कक्षा आठवीं तृतीय स्थान द्वितीय स्थान कोमल प्रथम स्थान भूपेंद्र कुमार एवं कक्षा 9 बलकार सिंह द्वितीय स्थान प्रथम स्थान मनीषा रानी रही एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मानुष वर्मा कक्षा दसवीं प्रथम स्थान एवं संस्कार एकेडमी माध्यमिक विद्यालय घड़साना से प्रियांशु कक्षा 9वी प्रथम अरमान गिल कक्षा 8 प्रथम स्थान अर्णव द्वितीय स्थान तनवीर तृतीय स्थान निपुण गोयल कक्षा 6 प्रथम स्थान एवं सौम्या मीणा कक्षा 7 प्रथम स्थान रही श्री राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल घड़साना से हेमलता कक्षा 9 प्रथम स्थान पायल द्वितीय स्थान आदित्य तृतीय स्थान कक्षा ग्यारहवीं से आरजू प्रथम स्थान लक्ष्मी रानी द्वितीय स्थान तमन्ना तृतीय स्थान एवं कक्षा बारहवीं से दीपिका प्रथम स्थान रचना द्वितीय स्थान मोनिका तृतीय स्थान पर रही आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक घड़साना से अनेकों भैया बहनों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होकर संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बलराज कक्षा 7 प्रथम स्थान एवं गरीना कक्षा 6 प्रथम स्थान नवीन कक्षा 8 तृतीय स्थान रहे संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी आचार्य विपिन द्विवेदी ने परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यालय के प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और इस तरह की परीक्षा में भाग लेने का आह्वान किया ताकि बालकों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास किया जा सके बौद्धिक प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर से रितु प्रथम स्थान आशीष तृतीय स्थान सुलेख में आशा तृतीय स्थान चित्रकला बाल वर्ग कक्षा 7 से भूमिका द्वितीय स्थान सुलेख किशोर वर्ग भावना तृतीय स्थान चित्रकला में रही अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आचार्य वर्ग मे प्रथम स्थान आचार्य विपिन द्विवेदी एवं द्वितीय स्थान कृष्ण चौधरी घड़साना आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रहे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से महेंद्र जोशी संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किए गए एवं पूर्व आचार्य व पत्रकार राकेश ठाकराणी को भी विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्या भारती शिक्षण संस्थान के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मनीराम कृष्ण चौधरी विपिन द्विवेदी श्रीमती हरप्रीत कौर सुमन वर्मा सुश्री हरप्रीत कौर लवजोत कौर जुगल वर्मा उपस्थित रहे अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जुगल वर्मा ने पधारे हुए अतिथि गणों का आभार प्रकट किया व शांति पाठ के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *