ढेहर के बालाजी में जयपुर ई रिक्शा चालक यूनियन ने मज़दूर दिवस का महत्व बताया

0 minutes, 0 seconds Read

जयपुर संवाददाता

ढेहर के बालाजी में जयपुर ई रिक्शा चालक यूनियन ने मज़दूर दिवस का महत्व बताया

जयपुर / ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी़ ने बताया कि यूनियन ने ढेहर के बालाजी में रेलवे स्टेशन के पास ई रिक्शा स्टेन्ड स्थापित कर मई दिवस मनाया और जगह जगह बोर्ड लगाकर श्रमिकों को आज के दिन का महत्व बताया एवं ई रिक्शा यूनियन के चालकों को संघर्ष करने का आह्वान किया।
ई-रिक्शा चालक जयपुर जिले में ठहराव की समस्या के लिए परेशान हो रहे थे उनका कोई स्टैंड नहीं होने की वजह से काफी परेशानी हो रही थी आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर स्टैण्ड पर 20 गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर एक सभा आयोजित
की गई जिसे अध्यक्ष – सुरेश सिंह खानडी़ ने बताया की ई रिक्शा चालक यूनियन को एक चालक पांच चालक को जोड़े इससे यूनियन की नीव मजबूत रहेगी यूनियन के पद अधिकार सदेव आपके साथ रहेंगे उपाध्यक्ष पवन कुमार जांगिड़ भी मौजूद रहे और महा मंत्री जतिन बख्त्यानी मौजूद रहे महा मंत्री ने बताया कि आने वाले ई रिक्शा स्टैंड पे टेन सेट स्टैंड का प्रयास किया जाएगा
रिक्शा चालक भी मौजूद रहे ।
चेतन, सुनील, साजिद,शाहरुक, सुभाष, अमन, दामोदर नायक,आदिल,अरमान,सोहिल सलाउद्दीन
इस मौके पर कॉलोनी निवासी यो ने भी यूनियन के साथ सहयोग किया ।
मौजूद कॉलोनी निवासी
नंद सिंह गरबानी ,सूरज सिंह गरबानी,जय सिंह गुड्डा,भॅवर सिंह चीचडोली उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *