22 एमएल में हुआ इंटक की कार्यकारणी का विस्तार,उमड़ा जनसैलाब

- इंटक के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की जन समस्याएं
श्री गंगानगर,7 मई : राष्ट्रीय मजदूर काग्रेस ने आज 22 एमएल में कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जिसमे महेंद्र कुमार तो तहसील अध्यक्ष तथा राम स्वरूप को पेंटर यूनियन का तहसील अध्यक्ष व अन्य ऊर्जावान व्यक्तियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णु शर्मा का 22 एमएल के ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणजीत प्रीतम सिंह ने की। प्रदेशाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा की इंटक एक संगठन नही है इंटक एक परिवार है । गरीब मजदूर और वंचित इस परिवार के अहम सदस्य बनें एवं संगठन से जुडक़र सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त करें,और मै आप सभी ग्रामीणों से वादा करता हूं की 22 एमएल में नरेगा चालू करवाने,लंबे समय से ग्रामीणों को पीने के पानी की जो समस्या उसे भी जल्द हल करवा दिया जाएगा,गर्मी में किसी भी ग्रामीण को पानी से वंचित नहीं रहने देंगे। और आज के बाद आप का सुख दुख हमारा सुख दुख होगा इंटक संघटन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान चला कर लोगो को इंटक की सदस्यता दी गई जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सदस्यता कार्ड भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णु शर्मा,प्रदेश महामंत्री नरेश कपूर, प्रदेश महासचिव पवन गौतम,प्रधान किशोरी पचेरवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष उस्मान खान,सचिव दिनेश कुमार भांभू,महिला इंटक जिलाध्यक्ष किरपा शर्मा,गुरदयाल ,प्रेम सुथार,सोहन लाल,रंजीत सिंह,सुरेंद्र कुमार, गिंद्र सिंह,महिला इंटक प्रदेश अध्यक्ष मधु सोनी,बीकानेर इंटक जिलाध्यक्ष शिव बिश्नोई, बिरमपाल,सरोज,रमन,सीमा,मीरा,गंगादेवी,मोनू,प्रेम,रामकुमार,सोहनलाल,प्रीतम सिंह,बलजिन्द्र सिंह, महेन्द्र,रामस्वरूप,सुरेन्द्र,गोगी सिंह,नोपला,दान, बलवीर, जगासिंह, सुभाष,गुरमीत,रणजीत सिंह,गिद्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे !