आमजन से मिल कर मंत्री मेघवाल ने सुनी समस्याएं

0 minutes, 0 seconds Read

आमजन से मिल कर मंत्री मेघवाल ने सुनी समस्याएं

खाजूवाला 8 मई (मदन अरोड़ा)। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार को पूगल में आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूगल क्षेत्र के विकास के लिए गत साढ़े चार सालों में विशेष प्रयास किए गए हैं। यहां सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इनसे आमजन का जीवन स्तर सुधरा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई से राहत मिले। इसे ध्यान रखते हुए गांव-गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत के स्थाई एवं अस्थाई कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इन शिविरों में जाए तथा पात्रता के अनुसार अधिकतम योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि देशभर में पहली बार ऐसे शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिनसे प्रत्येक परिवार को लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर अनुदान सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बिजली, पानी, सड़क, स्कूल क्रमोन्नयन सहित अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएं रखी। मंत्री मेघवाल ने इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनके बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाने का आह्वान भी किया और कहा कि पढ़े-लिखे बच्चे अपने सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *