
रजिस्ट्री व दस्तावेजों का पंजीयन रुका,
बार एसोसिएशन का तहसीलदार को ज्ञापन
छतरगढ़ प्रदेशभर में चल रही मंत्रालयिक और राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पिछले दो सप्ताह से पंजीयन कार्यालय में किसी भी दस्तावेज का पंजीयन नहीं हो सका है। इससे किसान और प्रॉपर्टी कारोबारी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से राजकोष में लाखों का राजस्व नुकसान भी हो रहा है। स्थानीय राजस्व कार्यालय में रजिस्ट्री कराने रोजाना सुबह से शाम तक लगातार चक्कर काट रहे हैं।इस समस्या को लेकर छतरगढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजीज पंवार के नेतृत्व में सचिव संदीप चुघ, मनीष अरोड़ा, भागाराम नाई, पवन प्रजापत,मोहमम्द इम्तिहान अली आदि ने तहसीलदार दिप्ती को ज्ञापन सौंपा है।तहसीलदार छतरगढ़ को दिए ज्ञापन में बताया कि तहसील कार्यालय परिसर के पंजीयन कक्ष में पिछले दो सप्ताह से लगा बंद पड़ा है।ऐसी स्थिति में जमीनों की रजिस्ट्री सहित अन्य राजस्व सबंधित काम नहीं हो पा रहे है।अधिवक्ताओं ने बताया इससे राजस्व नुकसान तो हो ही रहा है। जबकि अप्रेल-मई में तहसील कार्यालय में पूरे वर्ष की तुलना में सबसे अधिक पंजीयन कार्य होते हैं।