
फल सब्जी मंडी के सामने सुबह सवेरे लगता है भारी जाम
ओवरलोड तूड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली बन रहे हैं बाधा
रायसिंहनगर (सुमित शर्मा) फल सब्जी मंडी में आने वाले वाहनों द्वारा अपने वाहन आड़े तिरछे खड़े करने से हर रोज ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है नेशनल हाईवे नंबर 911 फल सब्जी मंडी के सामने से गुजरता है इससे बड़े ओवरलोड वाहन सुबह सवेरे वहां से निकलते हैं इससे हर रोज जाम की स्थिति बनी रहती है आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे ओवरलोड तूड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली वहां से गुजरने से जाम की स्थिति रही हैं फल सब्जी मंडी के दुकानदारों ने कहां है कि प्रशासन द्वारा यहां पर सुबह सवेरे पुलिस स्टाफ की तैनाती की जानी चाहिए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे