
डामरीकरण कि ग्रामीणो कि मांग
अनुपगढ ज्योति हितेश सोनी
पाली । नाडोल विगरला से किशनपुरा जाने वाली मुख्य सड़क का डामरीकरण कि ग्रामीणो ने मांग । समाज सेवी नारायण सिंह राजपुरोहित एडवोकेट ने बताया कि विगरला से किशनपुरा जाने वाली मुख्य सडक मार्ग जिनकी लम्बे समय से डामरीकरण कि ग्रामीणो ने कि मांग मारवाड़ विधायक खुशविर सिंह जोजावर , पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया । इस मौके पर जयसिंह , एडवोकेट नारायण सिंह राजपुरोहित, रामाराम सरगरा, वालाराम मेघवाल, गणपत सिंह, भेराराम मेघवाल, गुलाब सिंह, माधुसिंह , गोरधन सिंह आदि उपस्थित थे ।