भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच होंगे राजस्थान के अनिल जोशीभारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे बीकानेर के श्याम सुंदर व धनाराम

0 minutes, 1 second Read


श्रीगंगानगर, 10 मई 2023: यूरोप के चेक गणराज्य में आयोजित होने वाली  पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। चेक गणराज्य जाने वाली तीरंदाजी टीम के कोच बीकानेर के अनिल जोशी होंगे तथा टीम में बीकानेर के पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी व धनाराम गोदारा चयनित किए गए है। भारतीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि चेक गणराज्य में वर्ल्ड आर्चरी 13 से 21 मई तक पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत के कुल 9 तीरंदाज भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जोशी ने बताया कि भारतीय टीम में बीकानेर के श्यामसुंदर स्वामी कम्पाउन्ड कैटेगरी में तथा धन्नाराम गोदारा रिकर्व कैटेगरी में हिस्सा लेंगे।
        तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता वल्र्ड तीरंदाजी में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आगामी जुलाई माह में यूरोप के चेक गणराज्य में इसी जगह फिर से वल्र्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है और उस वल्र्ड चैंपियनशिप के दौरान ओलंपिक क्वालीफिकेशन भी होना है, इस लिहाज से अभी आयोजित होने वाली वल्र्ड रैंकिंग टूर्नामेंट बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मंगलवार को भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भारतीय टीम से मुलाकात कर सभी चयनित खिलाडि़य़ों को शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले श्याम सुंदर स्वामी पिछले वर्ष भी एशियन चैंपियनशिप व वल्र्ड चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर पदक दिलवा चुके हैं। खिलाडिय़ों के चयनित होने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष के.के. जादम, महासचिव सुरेंद्र गुर्जर, शिक्षाविद् डॉ. पी.सी. आचार्य सहित खेलों से जुड़े लोगों ने बधाई दी। गौरतलब है कि भारतीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी शिक्षाविद् डॉ. पी.सी. आचार्य के दामाद हैं तथा इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *