श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट के डॉ. जी.के. खुंगर रोटरी डिस्ट्रिक ट्रेनिंग असेंबली में हुए सम्मानित

0 minutes, 1 second Read


श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट के डॉ. जी.के. खुंगर रोटरी डिस्ट्रिक ट्रेनिंग असेंबली में हुए सम्मानित


श्रीगंगानगर, 10 मई 2023: श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट सदस्य डॉ. जी.के. खुंगर रोटरी डिस्ट्रिक ट्रेनिंग असेंबली में सम्मानित हुए हैं। श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट तरूण अरोड़ा ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक ट्रेनिंग असेंबली चंडीगढ़ स्थित होटल हॉलीडे में सम्पन्न हुई, जिसमें 400 से अधिक रोटेरियंस उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रोटरी की गण्यमान्य हस्तियों ने आगामी वर्ष के अध्यक्ष, सचिवों एवं सभी रोटेरियन को उनके दायित्वों के निर्वहन की ट्रेनिंग दी। प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल महामहिम बनवारी लाल पुरोहित ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। इसके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, पंजाब सरकार के उच्च प्रशासनिक रामवीर, पुलिस अधिकारियों डॉ. संदीप गर्ग, विवेक शील सोनी एवं पंजाबी फिल्मों के अभिनेता हॉबी धालीवाल ने भी सम्बोधित किया तथा सामाजिक सरोकारों में दिए जा रहे योगदान के लिए साधुवाद दिया।  
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब-हरियाणा के पूर्व न्यायाधिपति एवं राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष माननीय राज शेखर अत्रि ने सभी अध्यक्षों एवम सचिवों को मानद उपाधि प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया तथा इसी प्रकार समाजसेवा के क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब श्रीगंगानगर के वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष डॉ. जसमोहन सिंह, सचिव डॉ. गुंजन खुंगर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में डॉ. गुंजन खुंगर को ‘रोटरी ग्रेज्युशन डिग्री’ से सम्मानित किया गया। यह आयोजन रोटरी जिला-3090 के वर्ष 2023-24 के प्रांतपाल घनश्याम कंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के 18 राजस्व जिलों के रोटेरियन्स उपस्थित थे।
अध्यक्ष एडवोकेट तरूण अरोड़ा ने बताया कि सेवा कार्यों के तहत श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट के सूरतगढ़ रोड स्थित कार्यालय में प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक नि:शुल्क शुगर की दवा का वितरण किया जा रहा है, जिससे अनेक क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे हैं तथा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *