श्रीगंगानगर, 12 मई 2023: सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति की मासिक बैठक 28 मई, रविवार को तहसील के पास स्थित मुकेश ऑडिटोरियम में समिति अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल की अध्यक्षता में होगी। समिति सचिव मनीराम सेतिया ने बताया कि वर्तमान समिति का कार्यकाल पूरा होने के कारण समिति की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में समिति कार्यकाल का लेखा-जोखा व समिति की गतिविधियों को सभी समिति सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समिति अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल व संरक्षक रामेश्वर लाल जोशी ने समस्त समिति सदस्यों से अधिकाधिक संख्या में बैठक में शामिल होकर नई कार्यकारिणी का गठन यथासंभव सर्वसम्मति से करने का आह्वान किया है।
