श्रीगंगानगर 1२ मई : श्री गुरू अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के श्रीगंगानगर आगमन पर दूसरी बार मुलाकात की । मुख्यमंत्री द्वारा महंगाई राहत कैंप को संबोधित किया गया और वर्तमान में चल रही इस योजना के बारे में जनता को अवगत कराया गया। इसी दौरान श्री गुरु अर्जुन दास जी के साथ में विधायक श्री राजकुमार जी गौड़ भी उपस्थित रहे। उनके साथ एक औपचारिक भेंट की गई। गुरु जी द्वारा अशोक गहलोत जी को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई महंगाई राहत कैंप की श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा सराहना की गई और कुछ सुझाव भी दिए गए जिनका अशोक गहलोत जी द्वारा स्वागत किया गया और भरोसा दिलाया गया कि यथासंभव उन्हें अपनाया जाएगा। गंगानगर के विधायक श्री राजकुमार गोड मुख्यमंत्री जी द्वारा भी श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा किए गए जनहित के कार्यों के लिए उनका व पूरी टीम की प्रंशसा की गई। गुरु अर्जुन दास जी ने भी गंगानगर की हर नागरिक की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि विधायक राजकुमार गोड के प्रयास रंग लाए हैं जो स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगें व गंगानगर की जनता सदैव उनकी ऋणी रहेगी।
