राजलदेसर। श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर चूरू के प्रांगण में प्रधानाचार्य सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा बारहवीं की पूर्व छात्राओं द्वारा विद्यालय को साउंड सिस्टम भेंट किया गया।कार्यक्रम में व्याख्याता इन्द्र सिंह फगेड़िया, व्याख्याता महेश सांखोलिया, व्याख्याता विमला चौधरी, व्याख्याता रश्मि महर्षि, व्याख्याता महेंद्र खेदड़ ,अधयापक कन्हैयालाल जांगिड ने बेटियों को आशीर्वाद स्वरूप विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं की सभी पूर्व छात्राओं व समस्त शाला स्टाफ ने भाग लिया।
