पीलीबंगा:दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा 29 मई से 2 जून तक सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सिद्ध पीठ डिग्गी वाले हनुमान मंदिर केे सामने होगी।श्री आशुतोष महाराज की शिष्याओ ने गुरुवार रात्रि को संकीर्तन कर श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्रेरित करते हुए सत्संग के माध्यम से कथा को विस्तार पूर्वक सुनाया साध्वी समिधा भारती जी ने कहा कि कस्बे में आयोजित होने वाली इस भव्य श्री कृष्ण कथा के प्रचार प्रसार के लिए सत्संग करते हुए आमजन को भी कथा को सुनकर अपना जीवन धन्य बनाने एवं महापुरुषों ऋषि-मुनियों एवं गुरुवर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर हमेशा दीन दुखियों की सहायता करने और सत्यता को अपनाने के लिए प्रेरित कार्यक्रम भी चलाया गया है। इस दौरान कथा श्लोक में दोहों के माध्यम से शास्त्रों में प्रकृति के प्रति दायित्व को भी समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण की सीख दी गई।
