12 वीं कला वर्ग में पायल,  कोमल   रही टॉपर

0 minutes, 0 seconds Read

राजलदेसर। 12वीं सीबीएसई कला वर्ग का रिजल्ट आने पर राजलदेसर कस्बे के भारतीया इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत राजलदेसर कस्बे की छात्रा पायल सैनी पुत्री ताराचंद सैनी जिन्होंने कला संकाय मे 98.41 परसेंट अंक हासिल किए इसी प्रकार कोमल पुत्री खेमचंद बरडिया ने वाणिज्य संकाय में 95.61 अंक हासिल करके राजलदेसर कस्बे का नाम रोशन किया दोनों छात्राओं के शानदार अंक हासिल प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर पायल सैनी का सपना है कि आगे जाकर आईएएस बनना चाहती हूं इसी प्रकार कोमल बरडिया का कहना है मेरा लक्ष्य सीए बनने का है दोनों के शानदार नंबर हासिल करने पर राजलदेसर कस्बे की अन्य को सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बधाई दी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *