पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कैरियर सेमिनार,सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा- पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बीते बुधवार शाम को ग्राम पंचायत लौंगवाला वाला में कैरियर सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता झुग्गी झोपड़ी में निशुल्क शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को साक्षर करने वाली शालिनी कुमारी ने की।ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था पर राकेश भाटी, विकास प्रजापत एवम लेखक गुरुमुख रामगढिय़ा ने आश्रम द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं और ऑनलाइन कोर्स की जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच सुनिल क्रान्ति,भारतीय सेना से सेवानिवृत कोच गुरुप्रेम सिंह, शहीद विक्रम बत्रा निशुल्क एकेडमी के संचालक दीपाराम नायक, रोशनी राधेश्याम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रजनी वर्मा, एंबेसडर मनीषा प्रजापत, सुमन चौहान, सोनू वर्मा, प्रमिला जगदीश नायक, रोशनी नायक, सरोज प्रजापति, कांता प्रजापति, पूनम नायक, सुरेन्द्र नायक, सुभाष दूपगा, स्नेहा भाट, नेशनल यूथ अवॉर्डी इंद्राज पंवार, क्रिकेटर राजपाल रोलण, उभरती डांसर भूमिका वर्मा, विजय सुथार, कथा वाचक विनोद सागर, अंजु वर्मा, डिंपल नायक, सामाजिक कार्यकर्ता नेतराम सहारण, कंचन जगरूप सिंह सोखल, प्रदीप ढूंढाडा ,सामाजिक कार्यकर्ता मेनपाल वर्मा, शास्त्रीय गायिका गरिमा वर्मा, शायर और रील मेकर नंदलाल वर्मा,किसान सेवादार सुखवंत सिंह, सहित दौ सौ प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। निशुल्क शिक्षा अभियान संयोजक डॉ पूनम प्रजापति भारतीय ने सभी का आभार जताया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के दो सौ अवॉर्डी को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।विद्यालय विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति,राजस्थानी, पंजाबी नृत्य पर अपनी प्रस्तुति देकर शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *