नगर परिषद व नगरपालिका प्रधान एसोसिएशन ने 29 मार्च को सीएम के साथ होने वाली बैठक का किया बहिष्कार

0 minutes, 0 seconds Read

वित्त कमेटी का भी किया विरोध
नगर परिषद व नगरपालिका प्रधान एसोसिएशन की राज महल बरवाला के प्रांगण में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक
हरियाणा / हिसार (राजेश सलूजा) : प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ नगर परिषद व नगरपालिका प्रधान एसोसिएशन की 29 मार्च को होने वाली बैठक का एसोसिएशन ने बहिष्कार कर दिया है और सरकार द्वारा बनाई गई वित्त कमेटी का भी विरोध किया गया| यह निर्णय नगर परिषद व नगरपालिका प्रधान एसोसिएशन की बरवाला शहर के अग्रोहा मार्ग पर स्थित राजमहल के प्रांगण में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक में लिया गया| इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद व नगरपालिका एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष रजनी विरमानी ने की| इस बैठक को संबोधित करते हुए इस्माइलाबाद नगरपालिका प्रधान पुनीत गर्ग ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नगर परिषद व नगरपालिका के प्रधानों को कोई मान सम्मान नहीं मिल रहा है और ना ही कोई सार्थक परिणाम मिल रहा है| नगरपालिका होडल प्रधान इंद्रेश ने कहा कि नगर परिषद व नगरपालिका के प्रधानों को कोई पावर नहीं दी जा रही है| नगरपालिका बरवाला प्रधान रमेश बैटरीवाला ने कहा कि सरकार द्वारा डीडी पावर छीनी जा रही है| अधिकारियों द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है| सरकार द्वारा नगर परिषद व नगरपालिका को भी अलग अलग किया जा रहा है| नगर परिषद व नगरपालिका प्रधान एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष रजनी विरमानी ने कहा कि नगर परिषद व नगरपालिका प्रधानों की मांगों को पूरा करवाने हेतु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लगा चुके हैं परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और अभी तक किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है| नगर परिषद और नगरपालिका प्रधानो को चोर कहा जा रहा है| उन्होंने नगर परिषद व नगरपालिका प्रधानों से अपनी ताकत को पहचानने बारे कहा और एकजुट होने का आह्वान किया| उन्होंने कहा कि अकेले हैं तो कुछ भी नहीं हो सकता और हम एक हैं तो बड़ी से बड़ी जंग जीत सकते हैं| इस अवसर पर एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष रजनी विरमानी, नगर परिषद जींद प्रधान अनुराधा सैनी, प्रधान रानियां मनोज सचदेवा, प्रधान हांसी प्रवीण ऐलावादी, प्रधान सुबे सिंह लोहान नारनौंद, प्रधान सतीश कटारिया असंध, नगरपालिका बरवाला प्रधान रमेश बैटरीवाला, प्रधान प्रीति भवानी प्रताप भिवानी, नरेश बंसल टोहाना, राम सिंह सोलंकी ऐलनाबाद, मनीष जैन फिरोजपुर मिरकां, राजेंद्र खींची फतेहाबाद, सुशील बंसल उकलाना, कमलेश सैनी नारनौल, रमेश सैनी महेंद्रगढ़, विशाल नरवाना, विकास उचाना महेश खन्ना रतिया, विजेंद्र सांपला, भारती पवार व कंवरपाल धारूहेड़ा आदि मौजूद रहे|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *