पीलीबंगा:कस्बे के वार्ड पांच के गीता भवन में कीर्तन एवम भजन गायन कार्यक्रम हुआ। साध्वी समिधा भारती जी ने बताया कि आज हम अपने जीवन में भागते हैं,मन की शांति चाहते है,ध्यान लगाना चाहते हैं लेकिन असल में यह सब हमें तभी मिल सकता है जब अंतर में जाएंगे,असल शांति बाहर नहीं हमारे भीतर ही है।अध्यात्म हमें भीतर जाना सिखाता है आज हम भीतर ना जाकर बाहर भागते है,इसलिए अशांत रहते है मन की शांति की दवा ब्रह्मज्ञान को भूल चुके है। आज हमे जागरूक होने की जरूरत है,कथा में आकर भीतर जुड़ कर मन की शान्ति प्राप्त करने और कथा का संदेश देते हुए साध्वी जी ने बताया पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा में 31 मई से 2 जून तक , सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोधपुर से आयुर्वेदाचार्य आएंगे जो नाड़ी परीक्षण के द्वारा हमें हमारे रोग से अवगत कराएंगे और आयुर्वेद दवाई देकर हमें रोगमुक्त करवाएंगे और उन्होंने बताया कथा समापन के बाद पाचो दिन लंगर की भी विवस्था की गई हैं आप सभी कथा सुनने जरूर आए और भगवान श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद को प्राप्त करे ,अपने जीवन को सफल बनाएं।बता दे कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन 29 मई से से 2 जून सायं सात बजे से रात्रि दस बजे तक सिद्ध पीठ डिग्गी वाले हनुमान मंदिर के आगे रामलीला मैदान में होने जा रहा है।कथा के प्रचार प्रसार को लेकर हर एक गली ,मोहल्ले ,मंदिरों में संकीर्तन प्रोग्राम किए जा रहे हैं।
