बींझबायला-वर्मा हेल्थ क्लीनिक के संचालक राकेश भोभरिया ने अपने दादाजी ख्यालीराम की स्मृति में बीझबायला में अपने सेंटर पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सारस्वत मेडिकल स्टोर के साथ डॉक्टर रामपाल ब्लड सेंटर जयपुर के डॉक्टर राजीव कुमार, सुनील वागड़ा, सतीश यादव, प्रदीप भारतीय, दीपक सैनी, दीपक योगी ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी जिसमें 9 बजे सुबह से 2 बजे शाम तक शिविर लगाया गया जिसमें 51 यूनिट रक्त दिया गया सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र राकेश वर्मा की ओर से सम्मानित किया गया
