राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम.डी चौपदार का मोहल्ला लुहारान चूरू में हुआ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन

0 minutes, 0 seconds Read

 चूरू, 21 मई 2023, राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम.डी चौपदार का  मोहल्ला लुहारान चूरू में प्रथम बार आगमन पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन आयोजित किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य आकर्षक राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा मदरसों में आधारभूत संरचनाओं का विकास करना ही उद्देश्य है तथा राजस्थान के कुल 5656 मदरसा शिक्षा सहयोगियों को शिक्षा अनुदेशक बनाया गया है जिसमें चूरू जिलें के 126 शिक्षा अनुदेशक भी सम्मिलित हैं | उन्होंने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत की मशा के अनुरूप राजस्थान के मदरसों में आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा मदरसों में कम्प्यूटर एवं स्मार्ट कक्षाएं भी स्थापित की जा रही है उन्होंने कहा की मदरसों के सभी बच्चों को दो दो नि:शुल्क पौशाक भी प्रदान की जायेगी तथा मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसों में कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है | इस अवसर पर  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू मोहम्मद नियाज खान, जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनकड, एडवोकेट सद्दाम हुसैन इत्यादि मंचस्थ अतिथि रहे | इस अवसर पर करामत लुहार, अफलातून लुहार, हसमुद्दीन लुहार, मोसमद्दीन लुहार, सलाऊद्दीन लुहार, खलील लुहार, युनुस भाटी, मंगतु लुहार, हमीद लुहार, उम्मैद लुहार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *