पीलीबंगा: पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करने और कस्बे को हरा-भरा बनाने वाली सामाजिक संस्था वृक्ष मित्र द्वारा रविवार को थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। प्रवक्ता नितेश गर्ग के अनुसार संस्था के कार्यक्रम सेल्फी विद ट्री कंटेस्ट में पुलिस कर्मियों द्वारा कंटेस्ट में अपनी सेल्फी पौधा लगाते हुए शेयर करते हुए आमजन से भी पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल करने का आह्वान किया। युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देते हुए वृक्ष मित्र संस्था के स्तर से रोजाना सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाकर दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।
