
रावला मंडी पुलिस ने अफीम सहित एक जनें को पकड़ा
रावला मंडी । स्थानीय पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक जने को अफीम सहित गिरफ्तार किया गया है । पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान चक 21 केएनडी के भूपराम पुत्र राजा राम बिश्नोई से 210 ग्राम अफीम मय मोटर साइकल सहित बरामद किया है । पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के अधिनियम के तहत मामला की जांच घड़साना पुलिसथाना के उप निरीक्षक के सुपुर्द की है ।