
नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।
सीईओ जुनैद ने दी फिल्ड में ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत
श्रीगंगानगर
नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सोमवार 5 जुन अंतिम दिवस हों के चलते जिला परिषद सभागार में समापन समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत महियावाली के नवोदय विद्यालय में आयोजित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का 12 दिवस आयोजित करने के साथ साथ 3 दिवस की ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करवाया जाकर नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारीयों को आधारभुत जानकारी उपलब्ध करवायी गयी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान योगा एवं खेलकूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञ से ग्राम विकास अधिकारीयों की भुमिका प्रशासनिक, वित्तीय, राजस्व एवं अन्य भौतिक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
समापन समारोह में जिला प्रमुख श्री इन्दोरा ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी का पद एक जुम्मेवारी का पद होता है। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने में जटिलता भी बहुत आयेगी बस आपको धेरय से काम को अंजाम तक पहुंचाना है तभी आपकी काबिलियत उजागर हो पायेगी। जिला कलक्टर श्री स्वामी ने अपने सम्बोधन में विकास अधिकारी की फिल्ड में कार्य की अधिकता होना बताने के साथ साथ जनता से बात कर उनके कार्य करवाने की ताकत भी विकास अधिकारी के पास होना बताया। सीईओ श्री जुनैद द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे कार्य पहचान बनाने में सहायक होते हैं इसके लिए आप यह मत भूलो कि ग्राम विकास अधिकारी ऐसे कार्य करवाने की अहम कड़ी है।
समापन समारोह में जिला प्रमुख श्री कुलदीप इन्दौरा, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, सीईओ जिला परिषद श्री मुहम्मद जुनैद, एसीईओ श्री वैभव अरोड़ा के साथ साथ प्रशिक्षण टीम ने भाग लिया।