11 सूत्रीयमांगोंकोलेकरनर्सेजकाएसएमएसअस्पतालकेमुख्यगेटपरविरोधप्रदर्शन

0 minutes, 1 second Read

11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज का एसएमएस अस्पताल के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन।

संवाददाता- अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर

राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज नर्सेज ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसएमएस अस्पताल के मुख्य गेट पर दो घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी व नर्सेज नेता रमेश सैनी ने बताया की प्रमुख-माँगो में केंद्र के समान वेतनमान, कैडर रिव्यू, स्वास्थ्य निदेशालय गठन, वेतन-विसंगतियों को दुर करना, मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट के माध्यम से लगे नर्सेज का वेतन 26500 करने, नर्सिंग शिक्षा सेवाओं में बढ़ोतरी, स्टूडेंट्स के स्टाईफंड में बढ़ोतरी सहित 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर नर्सेज ने पुरजोर प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के द्वारा अगले सात दिवस में मांगो पर सकारात्मक निर्णय नही होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर संघर्ष समिति के नर्सेज नेता प्यारेलाल चौधरी, नरेंद्र शेखावत, राजेंद्र राणा, रमेश सैनी, कैलाश शर्मा, पुरुषोत्तम कुंभज, पवन मीणा, अनेश सैनी, महिपाल सामोता, विनीता शेखावत, जितेंद्र कटारा, आशीष भारद्वाज, सोमसिंह मीणा, मनोज मीणा, अभिषेक शर्मा, गौरव यादव, दिनेश महावर, विशाल भारद्वाज सहित सैकड़ों नर्सेज मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *