
गंदगी से सराबोर नूरानी मस्जिद क्षेत्र शहर की खबर कोन लें । – एन डी कादरी
बीकानेर – मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया कि बीकानेर शहर में एक आबादी है। जिसका नाम है, मोहल्ला नूरानी मस्जिद इस पुरे क्षेत्र में अधिकतर दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब मजदूर तक्वए के लोग रहते यह ही कारण है कि इस क्षेत्र की सूध लेने वाला कोई नहीं है। मस्जिद, मन्दिर, स्कूल, मदरसा जाने वाले सभी रास्तों पर करीब छः इंच पानी भरा पड़ा है। पुरा रास्ता अवरूद्ध है। जबकि बरसात कल शाम के बाद नहीं हुई है। निगम प्रशासन गहन निद्रा में है। या फिर कभी महापौर के साथ तो कभी पार्षदों के नूरा कुश्ती में मशगूल शहर की खबर कोन लें । आमजन हो रहें परेशान मस्जिद, मन्दिर तथा स्कूल जाने वालों को इस गंदगी में निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति से क्षेत्रवासियों को दोचार होना पड़ रहा हैं। जब भी हल्के सी भी बरसात होती है। और मोहल्ले वासी अपनी मजदुरी खराब कर निगम कार्यालय अधिकारियों के चक्कर लगा रहें हैं। आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं हालात जस के तस तस बने हुए हैं। मोहल्लेवासियों में काफी रोष और गुशा है।
मुस्लिम महासभा निगम प्रशासन से अनुरोध करतीं हैं कि इस समय चार से छः फुट रूकें पानी को निकाल कर सफाई करवाई जाकर स्थाई व्यवस्था कि जाएं अन्यथा मुस्लिम महासभा मोहल्लेवासियों के साथ आंदोलन करने पर मजबूर होगी