माया प्रजापति ने जन्मदिन पर लिया मरणोपरांत देहदान ओर नेत्रदान का संकल्प


माया बनी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बीकानेर मेडिकल कॉलेज में देहदान ओर नेत्रदान करके पेश की मिसाल
बीकानेर/अनूपगढ 01 जुलाई।कुम्हार महासभा राजस्थान की महिला प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेविका माया प्रजापति ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विधुत विभाग के तकनीकी कर्मचारी पति कृष्णलाल टाक की प्रेरणा से शनिवार को राजकीय सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य गुंजन सोनी के समक्ष कॉलेज के शरीर रचना विभाग में आवेदन पत्र पेश करके मरणोपरांत देहदान की घोषणा की हैं।माया प्रजापति ने देहदान करते हुए कहा में महिलाओं के उत्थान,समाज सेवा के साथ कई बार रक्तदान कर चुकी हूँ !
अब मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान का संकल्प भी ले लिया हैं मरणोपरांत मेरे देह पर मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर्स रिचर्स व जरूरत को आँखे व शरीर के महत्वपूर्ण अंग काम आ सकेंगे।इंसान के मरने के बाद शरीर को जलाने से कोई फायदा नही होता हैं इसकी बजाय शरीर को मेडिकल कॉलेज में दान कर देना चाहिए ताकि जरूरतमंद इंसान की जान बचाई जा सके।माया ने कहा मुझे देहदान और नेत्रदान करके बेहद खुशी महसूस हो रही हैं की मेरे देह की उपयोगिता मरणोपरांत रहेगी।इस दौरान परिवार के सदस्य देवर बाबूलाल टाक एईएन,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व देवरानी संतोष देवी उपस्थित रही।माया प्रजापति के देहदान,नेत्रदान जैसे साहसी व मानवता के कार्य के लिए लिए हर तरफ चर्चा हो रही हैं।इस कार्य के लिए कुम्हार समाज सहित सर्वसमाज के गणमान्य नागरिको ने बधाई दी।
