
जाट धर्मशाला निर्माण के लिए 4 लाख एक हजार रूपए का समाज के अध्यक्ष को चैक भेंट करते हुए
अनूपगढ़. चौधरी हंसराज आर्य जाट धर्मशाला के निर्माण में सहयोग के लिए अलकेश चौधरी पत्नी ओम प्रकाश चौधरी ने 4 लाख एक हजार रूपए का दान दिया। जयपुर निवासी अलकेश चौधरी शुक्रवार को अनूपगढ़ में आई थी। इसी दौरान उन्होंने चौधरी हंसराज आर्य जाट धर्मशाला का दौरा किया और धर्मशाला की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने धर्मशाला निर्माण के लिए मौके पर ही 4 लाख एक हजार रूपए का चैक दिया। जाट समाज सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र सहारण ने बताया कि धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन दान करने वाले भामाशाह ओम प्रकाश आर्य की अलकेश चौधरी भाणजी है। अलकेश ने बताया कि ओम प्रकाश द्वारा उन्होंने प्रेरित किया गया। उनकी प्रेरणा से अपनी माता ज्ञानी देवी की याद में यह दान राशी दी है। जिन्होंने धर्मशाला का निर्माण, सफाई व्यवस्था, प्रबंधन व सौंदर्यकरण सहित अन्य कार्यों में सहयोग करने के लिए यह राशी दान पेटे दी है। अलकेश चौधरी वर्तमान में अमेरीका में रहती है तथा उनका अमेरीका में खुद का कारोबार है। इस दौरान ओम प्रकाश आर्य, महेंद्र सहारण, संजय साहू, महावीर व बलबीर सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।