700 ग्राम अवैध अफीम बरामद सहित एक आरोपी गिरफ़्तार कर

0 minutes, 1 second Read

700 ग्राम अवैध अफीम बरामद

01 आरोपी गिरफतार

परिवहन में प्रयुक्त कार भी जप्त

सादुलशहर

परिस देशमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला श्रीगंगानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों, जुआ-सट्टा, अवैध हथियारों की धरपकड तथा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है।

इसी के अन्तर्गत दिनांक 27 जुलाई को रघुवीर सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सादुलशहर ने पुलिस थाना सादुलशहर के आसुचना अधिकारी दयाराम कानि 963 की सुचना पर मय हमराहीयान के नुरपुरा चौराहा पहुंचा व नुरपुरा रोड पर केआरडब्ल्यु माईनर के पास नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी नुरपुरा की तरफ से आई एक सफेद रंग की स्वीफट वीडीआई कार रजि० नम्बर RJ31CC2862 में से आरोपी बिलाल खां पुत्र अशरफ अली उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं 5 नई खुन्जा हनुमानगढ जंक्शन पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन जिला हनुमानगढ के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ 700 ग्राम अफीम बरामद कर आरोपी को गिरफतार किया व कार को भी जप्त किया । जिस पर मुकदमा नं. 246 / 27.06.2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफतीश श्री तेजवंत सिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना चूनावढ के सुपुर्द की गई। आरोपी से पूंछतांछ एवं अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीमः – रघुवीर सिंह पु०नि० थानाधिकारी मय प्रताप सिंह कानि 663, दयाराम कानि 963, गुरप्रीत सिंह कानि 1824, माया रानी मकानि 1871, भीमसैनडीआर कानि. 814 पुलिस थाना सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *