बैठक एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव 13 जूलाई को

0 minutes, 2 seconds Read

बैठक एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव 13 जूलाई को

करणपुर के गांव 24 ओ (भुट्टीवाला) के सतविंदर सिंह हत्या प्रकरण में दर्ज मामले में जारी पुलिस जांच एवं कार्रवाई के बीच अखिल राजस्थान मजहबी सिक्ख महासभा ने 13 जूलाई को अरोड़वंश भवन करणपुर में आवश्यक बैठक आयोजित करने एवं बैठक के बाद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है।
महासभा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता बलजीत अटवाल ने बताया कि सतविंदर सिंह पर 17 जून को षड्यंत्रपूर्वक जानलेवा हमला करवाने के आरोप में उसके पिता प्रार्थी गुरमेल सिंह द्वारा 22 जून को की गई शिकायत पर पुलिस थाना में इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 341, 143 आईपीसी व 3 (I) (R) (S) 3 (2) (Va) SC/ST एक्ट में मामला (FIR N. 0130) दर्ज किया गया था। इसकी जांच उपाधीक्षक सुधा पालावत को दी गई थी। सतविंदर सिंह को इलाज हेतु जयपुर ले जाने के दौरान 23 जून को बीकानेर के पास उसकी मौत हो गई थी। 24 जून को राजकीय चिकित्सालय करणपुर की मोर्चरी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया था, इसी दौरान शाम को विभिन्न दौर की वार्ता के बाद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। 25 जून को शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया था। इस मामले में धारा 304 व 365 भी लगाई गई।
अभी तक 3 हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के अलावा एक एएसआई को निलंबित किया गया है। जानलेवा हमले के सूत्रधार जयदीप सिंह एवं अन्य नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, इलाज में लापरवाही बरतने वाले राजकीय चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई शेष है। इस मामले की जांच अन्य निष्पक्ष अधिकारी को सौंपे जाने एवं अन्य मांगों को लेकर दिवंगत सतविंदर सिंह के पिता द्वारा 30 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था।
दिवंगत सतविंदर सिंह की आत्मिक शांति के निमित्त 4 जूलाई को हुई अंतिम अरदास के बाद आयोजित बैठक में महासभा प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल सहित अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा इस मामले में जारी पुलिस जांच का कानूनी रूप से तथ्यात्मक अध्ययन करने एवं शीघ्र आगामी रणनीति तय करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प व्यक्त किया गया था।
प्रस्तावित बैठक एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *