
स्व. चाणक्य कासनिया की स्मृति में जाट कन्या छात्रावास में कमरा दान किया
रावतसर। स्व. चाणक्य कासनिया की पावन स्मृति में श्री बृजलाल कासनिया बनवारी कासनिया सुभाष कासनिया प्रेमप्रकाश कासनिया भूप सिंह कासनिया पुत्र स्व. श्री सुखराम कासनिया निवासी सरदारपुरा खालसा ने जाट कन्या छात्रावास में एक कमरा निर्माण हेतु दो लाख रू की राशि सप्रेम भेंट की इस अवसर पर रामजस बुरडक जिला अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा नरेश सिंह उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष श्री जयलाल भारी आसाराम टाँडी लाभचंद आर्य बलवंत पूनिया ओम कुलडिया रणवीर जाखड़ रामसिंह सहारन ओम मटोरिया सतपाल डूडी आदि ने कासनिया परिवार का आभार व्यक्त किया