नया ट्रांसफर लगाने की मांग को लेकर समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कुमार फतेहगढ़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

0 minutes, 0 seconds Read

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता हनुमानगढ़ को ग्राम पंचायत फतेहगढ़ के लोगों ने नया ट्रांसफर लगाने की मांग को लेकर समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कुमार फतेहगढ़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा |ज्ञापन में बताया गया ग्राम पंचायत फतेहगढ़ खिलेरी बास वार्ड नंबर 7 में 50-60 घरों में पिछले काफी समय से विद्युत आपूर्ति बार-बार ठप हो रही है विद्युत वोल्टेज कम होने की वजह से घरों में बिजली के उपकरण जल गए हैं और लोड ज्यादा होने की वजह से विद्युत सप्लाई की तारे जल रही है जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बार-बार ठप हो रही है इसलिए वार्ड नंबर 7 में नया ट्रांसमीटर लगाने की मांग की इस मौके पर कृष्ण चांवरिया मदन नायक मीठूराम रामस्वरूप नरेन्द्र खाती ताराचन्द्र गोविन्द चांवरिया प्रहलाद चांवरिया कालूराम मेहरड़ा परमाराम खाती नोपाराम चांवरिया विनोद चांवरिया अन्य मौजूद रहे !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *