चूनावढ में थानेदार के बेटे की अत्यधिक नशे के सेवन से हुई मौत —-

0 minutes, 0 seconds Read

चूनावढ में थानेदार के बेटे की अत्यधिक नशे के सेवन से हुई मौत —-

चूनावढ में थानेदार के बेटे की अत्यधिक नशे के सेवन से हुई मौत —-कसबे के वार्ड नबर 13मे एक नशेड़ी युवक की अत्यधिक नशे की डोज लेने से उसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार दीपक कुमार पुत्र उमेद सिंह यादव रिटायर एएस आई के बेटे ने बीती रात में अधिक नशे करने से उसकी मौत हो गई अविवाहित नशे का आदि था अधिक नशे के सेवन से वह सोया ही रह गया मृतक को सुबह घर वाले चाय देने गए तो वह अचेत पडा मिला जिसे चूनावढ के सरकारी अस्पताल में लेकर गये तो उसे डाकटर ने मृत्य घोषित कर दिया मृत्क के पिता ने मर्ग दर्ज करवाई है जिस पर मृत्तक का मेडिकल मुआयना कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ज्ञात रहे कि 2 वर्ष पूर्व 1.12.020 को दीपू उर्फ दीपक कुमार व इंदरजीत सिंह चमार ने पत्रकार महेंद्र परवाना की पत्नी को घर के आगे धक्का देकर हत्या कर दी गई थी जिसमें आरोपी दीपक कुमार की हाई कोर्ट से जमानत हो गई थी लेकिन दूसरा मुलजिम इंद्रजीत कुमार अभी भी जेल में है।कसबे के वार्ड नबर 13मे एक नशेड़ी युवक की अत्यधिक नशे की डोज लेने से उसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार दीपक कुमार पुत्र उमेद सिंह यादव रिटायर एएस आई के बेटे ने बीती रात में अधिक नशे करने से उसकी मौत हो गई अविवाहित नशे का आदि था अधिक नशे के सेवन से वह सोया ही रह गया मृतक को सुबह घर वाले चाय देने गए तो वह अचेत पडा मिला जिसे चूनावढ के सरकारी अस्पताल में लेकर गये तो उसे डाकटर ने मृत्य घोषित कर दिया मृत्क के पिता ने मर्ग दर्ज करवाई है जिस पर मृत्तक का मेडिकल मुआयना कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ज्ञात रहे कि 2 वर्ष पूर्व 1.12.020 को दीपू उर्फ दीपक कुमार व इंदरजीत सिंह चमार ने पत्रकार महेंद्र परवाना की पत्नी को घर के आगे धक्का देकर हत्या कर दी गई थी जिसमें आरोपी दीपक कुमार की हाई कोर्ट से जमानत हो गई थी लेकिन दूसरा मुलजिम इंद्रजीत कुमार अभी भी जेल में है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *