अपनी श्रेणी की सबसे जानदार व सुरक्षित गाड़ी महरिया किआ सीकर में नई सेलटोस का शानदार लॉन्च

0 minutes, 0 seconds Read

*अपनी श्रेणी की सबसे जानदार सुरक्षित गाड़ी, महरिया किआ सीकर में नई सेलटोस का शानदार लॉन्च
सीकर
जयपुर रोड पर स्थित महरिया किआ शोरूम पर नई किआ सेल्टॉस का भव्य लॉचिंग समारोह आयोजित किया हुआ।
शेखावाटी संभाग के प्रतिष्ठित डॉ जी.एल राठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के सानिध्य में लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। महरिया किआ के डायरेक्टर प्रतीक महरिया ने बताया कि नई किआ सेलटोस में अपनी श्रेणी में सर्वाधिक एवं अत्याधुनिक फीचर मौजूद हैं। इसमें डुअल जोन एयर कंडीशनर, पेनारोमिक सनरूफ तथा 20.50 इंच की डिजिटल एच डी टच स्क्रीन है। यह कार अपनी श्रेणी में 160 पीएस क्षमता की सबसे ताकतवर इंजन के साथ उपलब्ध है । साथ ही कंपनी के डीलर प्रिंसिपल सिद्दार्थ महरिया ने बताया कि उपरोक्त कार ADAS 2.0 के वर्जन के साथ उपलब्ध है। जिसमें में 17 नए सेफ्टी फ़ीचर है। जो इस कार को अपनी श्रेणी में सबसे सुरक्षित कार बनाती है।
इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख बैंक व फाइनेंस कंपनियों और सभी प्रमुख बीमा कंपनियों के मैनेजर्स और सर्वेयर मौजूद थे। बैंक मैनेजर्स के द्वारा बताया गया कि सेलटोस पर जीरो डाउन पेमैंट, कम ब्याज दर एवं 100 प्रतिशत ऑन रोड फंडिंग की स्कीम मौजूद है।
महरिया किआ के जनरल मैनेजर वैभव शर्मा और राम सिंह ने बताया कि उक्त कार को लेकर युवाओं में एक नया जोश है । तथा इस अवसर पर महरिया किआ द्वारा 18 स्पॉट बुकिंग की गई। गाड़ियों की डिलीवरी 21 जुलाई से की जाएगी।
इस मौके पर सुमेर सिंह खुड़ी, हरफूल खीचड़, सुभाष मील, यूसुफ खान, इंजि. अनिल, कुशल सिंह कुलहरी, बी एल मील, शिक्षाविद दया राम महरिया, सचिन महरिया सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान नन्द किशोर महरिया ने सभी का आभार प्रकट किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *