नेटवर्क नही मिलने से मोबाइल उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी

0 minutes, 0 seconds Read

नेटवर्क नही मिलने से मोबाइल उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी

खारड़ा में एयरटेल का नेटवर्क काफी समय खराब रहने के कारण इसके उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।
एक महीने से नेटवर्क का रेंज जब बिजली कटौती होती या किसी कारण वश बिजली नहीं होती है तो बिलकुल बंद हो जाता हैं जिस कारण अन्य कंपनी के नेटवर्क पर लोगों को जरूरत का काम करना पड़ रहा है।

बता दें कि ग्राम पंचायत खारड़ा में एयरटेल का टावर लगा हुआ है जिससे खारड़ा सहित राजपुरा , सहजरासर आदि कई गांव के लोग इसकी सेवा लेने को सिम का उपयोग करते हैं। कई वर्ष पहले एयरटेल का टावर यहां लगा था। उस समय टावर क्षेत्र में सही से काम करता था, लेकिन कुछ महीने से इसके नेटवर्क की स्थिति खराब हो गई है। खारड़ा युवा विकास संस्था के सचिव सुभाष मोट और संस्था उपाध्यक्ष श्याम सारस्वत ने बताया की इसी टावर पर अन्य कंपनियों के नेटवर्क सही काम करते है लेकिन एयरटेल कम्पनी का नेटवर्क जब लाइट नहीं होती है तो बिलकुल नहीं आता टावर में जनरेटर होने के बाद भी उन्हें चालू नही किया जाता हैं जिस कारण सभी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
इसका नतीजा यह है कि ऑनलाइन काम करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गांव में एयरटेल सिम से बात तक ठीक से नहीं हो पाती है।
मदन नाई ,अमित व चिरंजीलाल शर्मा आदि उपभोक्ता ने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो मजबूरन एयरटेल सिम को वे लोग पोर्ट करवा लेंगे।
आज गांव खारड़ा के युवाओं ने एयरटेल के टावर के आगे खड़े होकर एयरटेल कम्पनी के खिलाप प्रदर्शन किया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *