पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर (पूर्व) की कार्यवाही।2 साल से फरार एक वांछित स्थाई वारंटी गिरफतार

0 minutes, 0 seconds Read

पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर (पूर्व) की कार्यवाही 2 साल से फरार एक वांछित स्थाई वारंटी गिरफतार

जयपुर। 15 जुलाई, 2023. ज्ञानचन्द्र यादव (भा.पु.से.) पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ का चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को अधिक से अधिक वांछित अपराधियों की तलाश कर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में अवनीश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन में जयप्रकाश पूनिया थानाधिकारी, पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कानि 10390, कैलाश नेहरा कानि 9328 की एक विशेष टीम गठित की गई।

दिनांक 15.07.2023 को वांछित अपराधियों की तलाश एवं धरपकड के दौरान गुप्त आसूचना से मालुमात हुआ की पुलिस थाना सांगानेर सदर के वांछित स्थाई गिर० वारंटी अहसान उर्फ नथुआ पुत्र रफीक जाति मुसलमान उम्र 66 साल निवासी सिकन्दराराउ जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश हाल निवासी बी 91 ट्रांसपोर्टनगर जयपुर पुलिस थाना टांसपोर्टनगर जयपुर बस स्टैंड पर होना ज्ञात हुआ जिस पर गठित टीम द्वारा वांछित स्थाई गिर वारंटी अहसान उर्फ नथुआ को दस्तयाब कर न्यायालय द्वारा जारी स्थाई गिर वारंट में गिरफतार किया गया है। उक्त वारंटी किसी थानाजात पर वांछित हो तो अविलम्ब सम्पर्क करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *