प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा चैत्र नवरात्र में ऐतिहासिक डांडिया वाईब्स का आयोजन
–उमड़ा हजारों का जनसैलाब, बांटे हीरे के 9 लोकेट
–शहर के सबसे बड़े पार्क नेहरू पार्क में 5000 से अधिक लोगों ने किया डांडिया

श्रीगंगानगर में पहली बार चैत्र नवरात्र के उपलक्ष डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम डांडिया वाईब्स में हजारों शहरवासियों का हुजूम उमड़ा। शहर का सबसे बड़ा पार्क एवं हृदय स्थल नेहरू पार्क भी जनसैलाब के सामने छोटा पड़ गया। कार्यक्रम में शामिल माता के भक्तों की संख्या इतनी थी कि आयोजकों को तीन-तीन बार कुर्सियां मंगवानी पड़ी। प्रभु पे्रम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि श्रीगंगानगर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया। इस आयोजन की तैयारियां बड़े स्तर पर की गई थी। संस्था के प्रवक्ता मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि इसमें भाग लेने वाले दर्शकों में लॉटरी के माध्यम से हीरे के 9 लोकेट, एक साइकिल, सैकड़ों गिफ्ट हैम्पर्स तथा हजारों डिस्काउंट वाउचर्स निःशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंध विद्यालय से रंजना सेठी, कार्यक्रम अध्यक्ष जयदीप बिहाणी एवं विशिष्ट अतिथियों में रवि गोटेवाला, वीरेन्द्र राजपाल, प्रहलादराय टाक, नरेश मित्तल नाड़ी वैद्य, राजेश आहूजा, सरपंच संदीपनाथ, आर.डी. सिंह बीबीएस, गब्बर पहलवान, एडवोकेट अजय मेहता, भूराराम, हरिमोहन शर्मा, विनोद खुराना आयशर ट्रैक्टर, यश रिंकू मिड्ढा, शंकर सलूजा, एडवोकेट तरुण अरोड़ा, योगेन्द्र कौशिक, विकास धेरड तथा नमिता सेठी थेे। मोहन सोनी ने बताया कि गणेश वंदना के बाद ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ज्योत प्रज्वलन मुख्य अतिथि रंजन सेठी ने किया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसमें प्रतिभागियों ने जमकर डांडिया किया। धार्मिक, गुजराती तथा लोकगीतों की धुनों पर पारंपरिक ड्रेसों से सजी धजी महिलाओं, युवतियों, तथा पुरुषों ने डांडिया व गरबा किया। इस अवसर पर माँ दुर्गा की आरती की गई। डांडिया महाउत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में सैकड़ों उपहारों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर नेहरू पार्क में आकर्षक रंगीन लाइटों और चुनरियों से आकर्षक सजावट की गई। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कमल अरोड़ा, सुभाष सिंगाठिया एवं सुगंधा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में युवा अग्र समिति, अग्रवाल जन सेवा समिति, श्री बालाजी बाबोसा मंदिर प्रन्यास, गंगानगर सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान, सन्नी डांस क्लासेज, आयशर ट्रैक्टर, बी.जी.गोटेवाला ज्वैलर्स, उत्कल सिक्योरिटी, श्री राधे इन्क्लेव, श्री राधे ग्रीन्स, बीबीएस, द ब्यूटी बार सैलून, गुरु कृपा ऑटोमोबाइल, सिमरन मेकओवर, महारानी कलेक्शन, लक्ष्मण पिक्चर हाउस, श्री बालाजी हैण्डलूम आदि का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान रवि भाटिया, रवि चुघ, कमल तिन्ना, संदीप बंसल, मनीष शर्मा, राजन मिश्र, नरेन्द्र चौधरी, सीए विकास गुप्ता, गोवर्धनदास गोटेवाला, अजय गुप्ता, राकेश झूथरा, पूर्व पार्षद नीरू गर्ग, पे्रम निर्वाण, सुभाष नागपाल, अशोक खुराना, स्वर्णलता, राजू डोडा, सतपाल मिड्ढा, गिरधारी लाल खुंगर, अशोक खुंगर, राजेश अग्रवाल, विजय सरावगी, संजय बड़ोपलिया, दीपक बंसल, दीपक चाचाण, महेश सर्राफ, शिव लंगर समिति अध्यक्ष अमरनाथ सप्पू, नीलम काठपाल, मनीता मक्कड़, प्रमोद जिंदल, भावेश सिंगल, मोहित गर्ग, कार्तिक अग्रवाल, प्रिंस गर्ग, कृष अग्रवाल, जतिन मेहता, राजू असीजा, सुमित पाहूजा, आदित्य मेहंदीरत्ता, सिमरन जसूजा, रजत मेहंदीरत्ता, विष्णु सोनी, रुपकुमार अग्रवाल, रागीश अग्रवाल, डॉ. पवन अरोड़ा, देवेन्द्र खुराना, अनिल जैन, संजय बत्तरा, मंजू अरोड़ा, ज्योति वधवा, दीपक अरोड़ा आदि उपस्थित थे।