
गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्ण मुक्ति-शिक्षक संघर्ष समिति
अनूपगढ़- राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, अंबेडकर व प्रबोधक संघ के शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम मैडम से वार्ता की, प्रगतिशील संघ के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने बताया की बिना शर्त सभी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की मांग मैडम के सामने रखी बीएलओ कार्य लंबे समय व निरंतर करने के कारण शाला के प्रवेशोत्सव नामांकन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, विद्यालयों में शिक्षकों का भारी अभाव को देखते हुए हैं बच्चों के पढाई बीएलओ कार्य के कारण बाधित होती है, जिससे लोग टीसी लेने को मजबूर हो रहे हैं, समाज में शिक्षक की दयनीय स्थिति बना दी गई है, प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले ,अंबेडकर संघ के वरिष्ठ उप प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल ने कहा कि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त नहीं किया विद्यालय बालक मुक्त हो जाएंगे आप बालक हित मे इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए बीएलओ कार्य से मुक्त करें प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष राजाराम स्वामी ने बताया कि सैकड़ों शिक्षकों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया जाना गलत है शिक्षक बालक हित के लिए संघर्ष कर रहा है और उन्हें सीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है जबकि समस्या का समाधान किया जाना चाहिए था बीएलओ कार्य से मुक्ति किए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा इसमें बीरबल कचोरिया, ओम बरोड, विनोद मौर्य, पवन स्वामी, गणपत ब्यावर, सुनील कुमार, भगत सिंह सहित दर्जनों अध्यापक- अध्यापिका ने भाग लिया