
समाज कल्याण छात्रावास प्रारंभ होने पर जनता ने जताया केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल का आभार
उपतहसील दन्तोर के अम्बेडकर भवन में समाज कल्याण विभाग का छात्रावास प्रारंभ होने पर जनता ने जताया कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल का आभार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपतहसीलदार अनोपाराम व हरचंदराम पूर्व सरपंच 17 केएच एम,संगठन महामंत्री कमल मेघवाल सहित अतिथियों ने फीता काट कर छात्रावास का शुभारम्भ किया जिसमें नखताराम पंवार,ताराचंद निन्नानिया,एडवोकेट जगदीश, दयाराम खण्डेलवाल, हनुमान खण्डेलवाल, रूपराम खण्डेलवाल,लीलू राम खण्डेलवाल,हरिराम मेहरड़ा, चम्पालाल हिंगड़ा किशन लाल चालिया, सीताराम अध्यापक, ताराचंद चंदेल राकेश बारूपाल आदि ने भी छात्रावास शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लिया ।
छात्रावास अधीक्षक राजकुमार व विधार्थी भी उपस्थित रहे ।