
रतनगढ़, 28 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा व पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के आज बीकानेर दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चुरू जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने जिले की संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की, जिला महामंत्री रामनारायण व्यास ने बताया कि आज बीकानेर में आयोजित संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक प्रत्याशी लोकसभा प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया,जिसमें निवर्तमान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चूरू जिले की राजनैतिक वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। इस अवसर पर पुजारी के साथ प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज खिचड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया ,हनुमानाराम मेघवाल छाबड़ी, पूर्व सरपंच धन्नाराम मेघवाल सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ थे।