
बिलाड़ा । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में केन्द्र की मोदी सरकार के तानाशाही, जेपीसी को लेकर आयोजित संसद घेराव में शामिल होने रविवार शाम के युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नेमाराम सोडा दिल्ली रवाना हुए थे। दिल्ली पहुंचने पर सुबह 12 बजे से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं के लंबे प्रदर्शन व पुलिस द्वारा गए बैरिकेट हटाने के बाद दिल्ली पूछ द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ बिलाड़ा के नेमाराम सोडा को भी गिरफ्तार कर बस द्वारा विभिन्न पुलिस थानों में ले जाया गया। इस दौरान बिलाड़ा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अर्जुनसिंह बोचावत, पार्षद मोहसिन गौरी, हरीश, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।