घड़सानामेंसिंचाईपानीकोलेकरधरनालगातार 10 वेंदिनभीजारी

0 minutes, 0 seconds Read

घड़साना में सिंचाई पानी को लेकर धरना लगातार 10 वें दिन भी जारीघड़साना उपखंड कार्यालय के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान का लगातार 10 वे दिन भी धरना जारी कामरेड विकेश बिश्नोई ने बताया की हरिके बैराज से आईजीएनपी के अंदर 4000 क्यूसेक पानी रिलीज हो रहा है लेकिन अनूपगढ़ शाखा मुश्किल से 25 तारीख तक ही चलेगी उसके बाद पौंड तोड़कर पानी आगे लेकर जाएंगे अधिकारियों और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल के बयान देखो अभी तक पूरा इंडेन भी नहीं भेजा गया है और ना ही रेगुलेशन बनाने का कोई प्रोग्राम है इसलिए इलाके को उजड़ने से बचाने के लिए आंदोलन जरूरी है कांग्रेस सरकार इलाके को बर्बाद करना चाहती है जो हम किसी भी सूरत में होने नहीं देंगे । इस दौरान किसान नेता राजू जाट कामरेड लक्ष्मण सिंह विकेश बिश्नोई विजय पाल मंडा आरएलपी पार्टी से आप प्रत्याशी भाई जगदीश नायक बलजीत सिंह जम्मू कामरेड बृजलाल आदि किसान नेता धरने पर उपस्थित थे
किसान एकता जिंदाबाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *