सावन की लगी झड़ी, पूरे दिन चला मूसलाधार बरसात का दौर
– निचले इलाकों में हुआ जल भराव, नाले हुए ओवरफ्लो

अनूपगढ़(बाबूलाल कुदावला)। अनूपगढ़ शहर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को पूरे दिन सावन की झड़ी लगी रही तथा मूसलाधार बरसात का पूरे दिन दौर चलता रहा। दोपहर करीब 3 बजे बरसात शुरू हुई जो रुक रुक कर पूरे दिन बरसती रही। कभी तेज मूसलाधार तो कभी हल्की रिमझिम बरसात होती रही। बरसात होने के साथ ही भीषण गर्मी से राहत मिली और झुलसती फसलों को जीवनदान मिला। बरसात के कारण पूरा इलाका पानी–पानी हो गया। शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया तथा सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया। गौरव पथ, गीता चौक, 27 ए चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक तथा वेयर हाउस रोड सहित अन्य मार्गो पर जलभराव होने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। नालो ओवरफ्लो होने के कारण पानी की उचित निकासी नहीं हुई जिससे पानी सड़कों पर फैल गया। निचले इलाकों में पानी इकट्टा होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।