छात्रों की मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय के आगे गरजी एसएफआई
सूरतगढ़:- छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई ने बुधवार को छात्र अधिकार रैली का आयोजन कर राजकीय महाविद्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व कॉलेज आयुक्त के नाम कार्यवाहक प्राचार्य को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा
संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया ने बताया कि प्रदेशभर के छात्रों व राजकीय महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है व कॉलेज आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है अगर समय पर विद्यार्थियों की मांगों को नही माना गया तो आंदोलन तेज होगा
तहसील अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने बताया कि ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में खाली पड़े सभी शैक्षणिक व शैक्षणिक पद भरने,राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ को पूर्णतया पीजी करने,राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के सालों से बंद पड़े कन्या छात्रावास को शुरू करने,
महाविद्यालय के खेल ग्राउंड से बरसाती पानी के निकासी की स्थाई व्यवस्था करने,पास किया तो प्रवेश देने,सभी संकायों में सीटें व सेक्शन बढ़ाए जाएं,नवीन महाविद्यालयों में स्थाई व्याख्याताओं की नियुक्ति की जाए,नवीन महाविद्यालयों में सोसाइटी एक्ट हटाकर पूर्ण रूप से सरकारी करण किया जाए की मांग की गई
इस मौके पर गुरसेवक सिंह,संजय,विशाल टाक, मनीष सहारण,यश कुमार,मनप्रीत सिंह,रोहित,पुनीत कुमार ,प्रकाश गुर्जर आदि मौजूद थे
