विजयश्रीकीउम्मीदकेसाथबीकानेरबॉक्सरटीमकीहुईविदाई

0 minutes, 0 seconds Read

विजयश्री की उम्मीद के साथ बीकानेर बॉक्सर टीम की हुई विदाई

राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में बीकानेर के आठ बॉक्सर दिखाएंगे अपना दम खम
27 जुलाई 2023 बीकानेर, के आठ बॉक्सरो का चयन राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आज बीकानेर बॉक्सिंग टीम रवाना हुई जिसमे आठ 8 मुक्केबाज़ शामिल है। यह सभी मुक्केबाज राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बीकानेर से रवाना हो गए है।निर्णायक की भूमिका में विजेंद्र रंगा व राजेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे।ब्लासम बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष मोण्टू सोढ़ा ने बताया कि ब्लॉसम बॉक्सिंग क्लब के पाँच 5 का अनीता , बेनेश आरा, दिव्यांशु भाटी, अर्जुन, गणपत का चयन हुआ है पुष्करणा बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष राकेश रंगा ने बताया कि पुष्करणा बॉक्सिंग क्लब की माही आचार्य का चयन हुआ है। अन्य बॉक्सिंग क्लब के राकेश सिंह व अनमोल रामावत का चयन हुआ है बॉक्सिंग से जुड़े वरिष्ठजनों एवं बॉक्सरों के माता पिता सहित गणमान्य जनों एवं पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने भी सभी बॉक्सरों को विजय श्री के साथ विदाई दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *