जमा बरसाती पानी से आमजन का जीना हुआ दूभर

0 minutes, 0 seconds Read

जमा बरसाती पानी से आमजन का जीना हुआ दूभर

खाजूवाला 27 जुलाई (मदन अरोड़ा)। क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरे पर प्रसन्न्ता की लहर देखने को मिल रही है। बुधवार को गुरुवार को बरसात आने से पूरे क्षेत्र में माहौल खुशनुमा हो गया है वहीं खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में विकास की पौल खुल गई है। बरसात का पानी ज्यादा इक्कठा होने के कारण आमजन का पैदल चलना तथा जीना दूभर हो गया है।

लगातार भयंकर गर्मी झेल रहे क्षेत्रवासियों को पिछले दो दिनों से क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के कारण काफी राहत महसूस हो रही है। लगातार बरसात होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसल को जीवनदान मिल गया है। फसलों को लहराते हुए देखकर किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। नगरपालिका क्षेत्र खाजूवाला में लगातार बरसात होने से निचले क्षेत्र तथा नालियां न होेने के कारण जगह-जगह भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है जिससे आमजन का जीना दूभर हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर तेरापंथ भवन तक पूरी सड़क जलमग्न हो गई है। भारी मात्रा में पानी जमा होने के कारण आमजन अपने वाहनों से ही नहीं निकल पा रहे, पैदल निकला तो बहुत दूर की बात है। सबसे ज्यादा परेशानी चमड़िया मार्केट के लोगों को हो रही है। वार्ड नम्बर 1 तथा जहां भी निचला क्षेत्र हैं, वहां के वाशिन्दों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत से बनी नगरपालिका का विकास पहली की बरसात में पौल खोल रहा है। जगह-जगह नालियां टूटी पड़ी है तथा नाले उफान पर हैं, ऐेसे में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खाजूवाला का मुख्य चौराहा पुलिस थाना तथा बैंक रोड़ पर पैदल चलने वालों पर वाहन चालक तेजगति से वाहन को चलाकर कीचड़ उछाल रहे हैं। जगह-जगह नालियों का गन्दा पानी और कचरा सड़कों पर पसरा हुआ है। नगरपालिका सफाई रखने के दावे कर रही है जबकि सफाई के नाम पर खाजूवाला मण्डी में चहुंओर कचरा ही कचरा जमा पड़ा है।

ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में बरसात होने से गांव की गलियां पानी से भर गया जगह जगह कीचड़ हो गया बारिश के कारण जम्भेश्वर मन्दिर,सरकारी स्कूल के आगे पानी जमा हो गया निचले हिस्से के घरों में पानी जमा हो गया पानी निकासी नही होने के कारण गांव की गालियां व जोहड़ लबालब हो गए ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके कारण सड़क जलमग्न हो गई इससे लोगो व वाहन चालकों को पानी के भीतर से गुजरना पड़ा गांव में लाखो रुपए की नालियां बनी हुई ह नालियां बन्द होने के कारण सड़को में पानी जमा हो गया ह पंचायत मुख्यालय जाने वाली गली पानी से लबालब हो गई ह ग्रामीण भवरलाल ने बताया ह की लोगो का आवागमन बन्द हो गया ह यहाँ तक कि लोगो को अपने घर से बाहर निकलना भी कठिन हो गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *