
श्रीगंगानगर, 29 मार्च 2023: भाजपा अटल मण्डल श्रीगंगानगर के शिष्टमण्डल ने बुधवार को मण्डल अध्यक्ष मनीष प्रजापति के नेतृत्व में नगर विकास न्यास सचिव को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत 3 ई छोटी में सफाई व पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था करने की माँग की है।
मण्डल महामंत्री विजेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि ग्राम पंचायत 3 ई छोटी में पिछले कई माह से खालों-नालियों की सफाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। क्षेत्रवासियों द्वारा इस सम्बन्ध में निरन्तर नगर विकास न्यास से गुहार करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सफाई व्यवस्था बदहाल होने तथा पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्रवासियों का जीना दुर्भर हो गया है। मौसमी विक्षोभ के चलते असामयिक बरसात से खाले व नालियां ओवरफ्लो होने से डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।
भाजपा अटल मण्डल ने पुरजोर शब्दों में माँग की है कि 3 ई छोटी में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए तथा पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। अन्यथा आगामी दिनों में भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, अमरजीत, चरणजीत, पवन शर्मा, भरत, संजय कोचर, विजेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।