
विद्यालय में घुसकर असामाजिक तत्वों ने शिक्षक से की मारपीट
घड़साना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 6 डीडी के अध्यापक श्री चेतराम गोदारा के साथ आज विद्यालय में घुसकर असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई मारपीट अत्यंत निंदनीय है। संगठन इस कृत्य की निंदा करता है तथा शिक्षक साथी को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ा है। वर्तमान समय में शिक्षकों को जिस तरह सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है वाकई गंभीर स्थिति है।
इस क्रम में आज संगठन द्वारा एसएचओ, पुलिस थाना, घड़साना को ज्ञापन देकर दबाव बनाया जायेगा ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नामजदों को गिरफ्तार करे।